SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन" के तहत नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में स्मैक बरामद SOG एवं लालकुआं पुलिस टीम ने 36 लाख से अधिक कीमत की 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01बीजी- 1896* को रोककर चैक किये जाने पर वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर
बरामदगी का विवरण
1. 122.26 ग्राम स्मैक कीमत- 3667800 रुपये लगभग
2. वाहन संख्या यूके-01बीजी-1896 मोटर साइकिल
Uttarakhand Police
Prahlad Meena IPS