एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक।

Rudrapur : आज दिनांक- 09.12.24 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में जनजागरुकता कार्यक्रम चलाकर स्कूली बच्चो को वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर अपराध व इनसे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करने एवं अपनी निजी जानकारी शेयर न करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया। किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने व सड़क दुर्घटनाओं से बचने के बारे में जानकारी देते हुए यातायात चिन्हो/नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

    


 जागरुकता कार्यक्रम में एएसपी /क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदया सुश्री नीहारिका तोमर द्वारा भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारी देकर उक्त जानकारी से अपने घर वालों व आस पड़ोस के लोगो को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया।



इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी,  UTTARAKHAND POLICE APP, गौरा शक्ति app, 112, 1090, नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम, महिला/बलिकाओ से सम्बंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के युवक एवं युवतियों को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध नही होता। वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ-साथ नाबालिक के अभिभावकों के ऊपर जुर्माने का भी प्रावधान है। मोटर वाहन अधिनियम के नये नियमों के बारे में भी अवगत कराया गया तथा यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें प्रथम और द्वितीय आने वाले बच्चों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

           

 स्कूली बच्चो द्वारा इस तरह की जानकारी देकर जागरूक किए जाने पर ऊधमसिंहनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।



जागरूकता कार्यक्रम में एएसपी / सीओ रुद्रपुर नीहारिका तोमर, प्रभारी निरीक्षक यातायात, सीपीयू प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक, साइबर सेल से उ0 नि0 रीता चौहान आदि मौजूद रहे जिनके द्वारा भी बच्चों को जागरूक किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form