एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खोए फोन देकर नए साल से पहले दिया लोगों को गिफ्ट।

 

Udham singh Nagar : एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खोए फोन देकर नए साल से पहले दिया लोगों को गिफ्ट।

खोया फोन पाकर लौट आई लोगों के चेहरे पर मुस्कान।

  एसओजी काशीपुर ने 32 लाख की कीमत के 235 फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किए सुपुर्द।

मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा एस0ओ0जी0 टीम  को समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है जिसके अनुपालन में काशीपुर की एसओजी टीम द्वारा गुमशुदा मोबाईलों को सर्विलांस में लगाकर लगातार निगरानी की जाती है। जिसके फलस्वरुप एस0ओ0जी0 काशीपुर की टीम द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं अन्य राज्यों से कुल 235 गुमशुदा मोबाईल फोनों को बरामद किया गया। जिनकी आनुमानित कुल कीमत लगभग ₹32,00,000 ( बत्तीस लाख रुपये) से अधिक है।


#UttarakhandPolice 

#udhamsinghnagarpolice

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form