Rudrapur News : सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या के प्रयास का मुख्य अभियुक्त और उसका साथी रवि गिरफ्तार, अन्य एक आरोपी फरार

Udham singh nagar :एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा का अपराध और अपराधियों पर एक और कड़ा प्रहार ।सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या के प्रयास का मुख्य अभियुक्त और उसका साथी रवि गिरफ्तार, अन्य एक आरोपी फरार  मुख्य आरोपी बलजोर सिंह है थाना ट्रांजिट कैंप का हिस्ट्रीशीटर  हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता दोषी करीब 10 वर्ष की सजा काटकर अपील पर एक माह पूर्व ही आया है जमानत पर बाहर । पुलिस भेज रही है उसे उसके पुराने घर । आपराधिक आचरण के कारण पुलिस द्वारा अपील को खारिज कराये जाने का भी किया जायेगा प्रयास ।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form