USN Police : सुरक्षित सफर के लिए ऊधम सिंह नगर पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप

Udham singh Nagar : कोहरे के कारण घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चला कर वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर टेप



 धुंध कोहरा व खराब मौसम के दौरान दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों को रोकने के दृष्टिगत श्री मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा सभी थाना एवम यातायात प्रभारियों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

  इसी क्रम में श्री उत्तम सिंह नेगी एसपी सिटी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुये स्थानीय ट्रैक्टर, ट्रॉली चालकों व स्वामियों के साथ गोष्ठी कर वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाकर मानव जीवन को बचाया जा सके। 

 साथ ही वाहन चालकों को  रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी व सतर्कता बरतने एवम धुंध के दौरान यात्रा करते समय लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करने, सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाने एवं  वाहन को धीमी गति से चलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form