Rudrapur News : भूत बंगला वार्ड न 20 के कांग्रेस पार्षद साहब से दुकानदार ने पैसे क्या माँग लिए पार्षद साहब को इतना गुस्सा आ गया की दुकानदार को उसकी दुकान में घुस कर पिटाई ही कर दी
ये बात 12 अप्रेल शनिवार दिन के शाम की बताई जा रही है जिसमे की वीडियो में दिखाई दे रहा है पार्षद साहब ने कैसे बेकसूर दुकानदार की पिटाई कर दी बताया जा रहा है की बीते इलेक्शन में पार्षद साहब ने जीत की खुशी में जो मिठाई बाटी थी वो उधार की थी उसी मिठाई के पैसे दुकानदार ने माँग लिए जिस वजह से पार्षद साहब को गुस्सा आ गया और उस दुकानदार की उधार उन्होंने अपनी पिटाई से चुकता कर दिया