उत्तराखण्डः पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूदा युवक! शव मिलने पर भड़के ग्रामीण

हरिद्वार। रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां संरक्षित पशु कटान की सूचना पर गोवंश स्क्वायड की टीम ने रविवार सुबह एक युवक का पीछा किया। पुलिस को आता देख युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना से गुसाए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव नहीं उठाने दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्रता भी कर दी और जमकर नोंकझोक हुई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक गोवंश स्क्वायड की टीम को रविवार को सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने माधोपुर के पास युवक की घेराबंदी की तो वह बचकर भागने लगा। इस दौरान युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में युवक को छलांग लगाता देख पुलिस टीम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से जमकर नोकझोंक और हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और युवक के शव को तालाब से निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजना चाहा तो ग्रामीणों ने शव उठाने नहीं दिया। काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा। पुलिस के काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव उठाने दिया। उधर एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मोनू निवासी सोहलपुर गाडा, रुड़की के रूप में हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form