स्ट्रीट लाइट और पार्किंग को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार से खफा

 


 आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने कहा कि उधम सिंह नगर के लगभग सभी शहरों में इस वक्त पार्किंग की समस्या ज्यादा ही बड़ी होती जा रही है आम लोगों का बाजार में पैदल चलना दुश्वार हो गया है क्योंकि पार्किंग नहीं होने की वजह से जो लोग शॉपिंग करने बाजार आते हैं वह अपने वाहनों को रोड पर ही लगा देते हैं जिससे दूसरी गाड़ियों के आने-जाने में तथा आम लोगों के पैदल चलने में बहुत समस्या होती है आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं कि यह समस्या सिर्फ उधम सिंह नगर की नहीं है बल्कि पूरे उत्तराखंड की है और साथ ही साथ स्ट्रीट लाइटों की कमी की वजह से भी बाजार में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड के संसाधनों का उपयोग यह सरकार किस कार्य के लिए कर रही है यह समझ ही नहीं आता, जिन संसाधनों पर उत्तराखंड के लोगों का हक है उनका दोहन करके यह सरकार अपनी जेब भरती है और बाहर के लोगों की जेबें भारती है। हम उधम सिंह नगर प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उधम सिंह नगर के सभी शहरों में पार्किंग की व्यवस्था की जाए तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की जाए जिससे कि आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े और आए दिन जो चोरी, चेन स्नेचिंग आदि की घटनाएं होती हैं उन पर भी विराम लगाया जा सके। आप के जिला मीडिया प्रभारी जावेद मलिक ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पे ये सरकार गंभीर नहीं है यहां बारी बारी भाजपा और कांग्रस दोनों ने शासन किया है यदि इस कार्य में जरा भी दिलाई बरती गई तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form