निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को लम्बित विवेचनाओं के तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु किया निर्देशित।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा कोतवाली किच्छा का औचक निरीक्षण किया तथा कोतवाली में मौजूद सभी उपनिरीक्षकों का OR लिया। इस दौरान महोदय ने उपनिरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाने पर मौजूद सभी अभिलेखों/रजिस्टर को सुरक्षित व अपडेट रखने तथा थाना परिसर की साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान SSP महोदय द्वारा कोतवाली किच्छा में नियुक्त प्रत्येक उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक से अभियोगों की जानकारी की गई।
समस्त विवेचना अधिकारियों को उनके द्वारा की जा रही विवेचना में गहनता से तथ्यों की जानकारी करने, साक्ष्यों को इकट्ठा करने, पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु सार्थक प्रयास करने, अभियुक्त को सजा दिलाने हेतु भरसक प्रयास करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में गंभीरता पूर्वक तत्काल कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
जमीन संबंधी मामलों में हर स्तर से कार्रवाई करने। भूमि की भौतिक व वास्तविक पूर्ण जानकारी करने।
धोखाधड़ी वाले प्रकरण में मुख्य अभियुक्त तक पहुंचने संबंधी पूरी कार्यवाही करने।
धोखाधड़ी करके विदेश भेजने वाले आईलेट्स सेन्टर के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने।
आईलेट्स सेन्टर व संचालकों का भौतिक रूप से सत्यापन करने।
थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सार्थक प्रयास करने।
पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए संबंधी इत्यादि महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
साथ ही समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह ड्यूटी के दौरान जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। जनता से किसी भी प्रकार की अभद्रता न करे। जनता में उत्तराखंड पुलिस के स्लोगन *मित्रता, सेवा ओर सुरक्षा* की भावना को चरितार्थ करें। विधिनुसार ही अपने कर्तव्यों का पालन करें। ड्यूटी के दौरान वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का रहे। पूर्ण वर्दी पहने।
उपस्थिति
CO सितारगंज श्री बहादुर सिंह चौहान
प्रशिक्षु IPS सुश्री निशा यादव
SHO किच्छा श्री धीरेन्द्र कुमार एवं कोतवाली में नियुक्त समस्त SI/LSI द्वारा प्रतिभाग किया गया।