बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक कर बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर



 Rudrapur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे भीषण अत्याचार,हिंदू नरसंहार के विरोध में तथा संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर रूद्रपुर के विभिन्न  सामाजिक संगठनो ने एडवोकेट संजय आइस  के नेतृत्व  में बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक कर बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर  किया इस मौके पर एडवोकेट संजय आइस तथा समाजसेवी परिमल राय जी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदुओ पर अत्याचार,वहां के मंदिरों तथा देवी देवताओं के मूर्तियो को तोड़ा जा रहा है,महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक बलात्कार जैसी घटनाये कारित की जा रही है  वहां के अल्पसंखयको से उनकी जमीन छीनी जा रही है ,साधु संतो,निर्दोषों को बिना किसी अपराध के जेल में भेजा रहा है जो कि जघन्य अपराध है यह सिर्फ बांग्लादेश ही नही सम्पूर्ण विश्व एवं मानवता के खिलाफ है भारत में निवास कर रहे करोड़ो हिंदुओ की भावनाये आहत हो रही है युवा नेता विकास विश्वास ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाकर तत्काल वहां शांति सेना भेजी जाये जिससे वहां के हिन्दू अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और  बांग्लादेश में शांति बहाली हो और हिन्दू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहा किया जाये मामले की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता और वहां के हिंदुओं/अल्पसंख्यकों की  भावना को समझते हुये तत्काल   बांग्लादेश मे शांति बहाली के लिये अंतरराष्ट्रीय पटल पर ठोस कार्यवाही की  जानी चाहिये इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी परिमल राय,किशोर हालदार,मानस बैरागी, बंगाली कर्मचारी मंच के नगर अध्यक्ष नारायण महाजन ,शिवपद सरकार,पंकज दास गुप्ता,अमित सरकार,रणजीत राणा,प्रवेज कुरेशी,मोहित चौहान,रविन्द्र मोंटी,अभिमन्यु, कौशल विश्वास,मोनिका ढाली,उमा,अंकिता ढाली, गौतम घरामी, विकास विश्वास,राजेश मिस्त्री,सुजीत मित्रा,गोविन्द सरकार,मुकेश मालाकार,तारक बर्मन,मोहन कुमार,महेश आचार्य,पवित्र शील,गौरंग दास,मंजीत कर्मकार,कृष्ण सरकार आदि लोग मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form