पत्रकारो की बजाय भाजपा पर हमले करे कांग्रेस: प्रदेश मे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार : विशाल चौधरी

Dehradun : आज दिनाँक 05-12-2024 को देहरादून स्थित प्रेस क्लब मे आम आदमी पार्टी का पाँच सदस्य प्रतिनिधिमंडल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा जी के साथ कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी व अन्य पदाधिकारीगण से मिला।


आप पदाधिकारियों ने दो दिन पूर्व काँग्रेस नेताओं द्वारा पुलिस लाईन मे पत्रकारों के साथ की गई मारपीट के संबंध मे उपस्थित पदाधिकारीगण से चर्चा कर  दोषियों पर उचित कार्रवाई हेतु समर्थन देने की बात कही।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा देवभूमि मे  लगातार संविधान के चौथे स्तंभ के रूप मे कार्य कर रहे पत्रकारो पर हमलें हो रहे है। विगत दिनों पूर्व ऋषिकेश मे भी शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया था।

 आज उत्तराखंड की भाजपा सरकार मे पत्रकार ही सुरक्षित नही है तो आम आदमी की क्या सुरक्षा होगी।

यह हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है कि अभी तक तो यही देखने को मिल रहा था सत्ता मे बैठी भाजपा सरकार के राज मे पत्रकार असुरक्षित है, लेकिन अब तो राज्य मे वैकल्पिक सरकार की भूमिका निभा रही कांग्रेस के कार्यकर्ता ही पत्रकारों पर हमले करते नजर आ रहे है।

जब सरकार से सवाल पूछने वाले ही अपराध करने लगे तो राज्य की जनता को न्याय के लिऐ इन पर विश्वास करना बेईमानी ही होगा।

आप पार्टी सरकार से पत्रकारो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस नीति बनाने की माँग करती है। यदि लोकतंत्र को सुरक्षित रखना है तो पत्रकारों को भय के माहौल से बाहर निकालना होगा।

इस अवसर पर आप प्रदेश महामंत्री डी के पाल, सचिव 

 डाॅ• शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव श्यामलालनाथ व जसबीर सिंह उपस्थित रहें।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form