सार्वजनिक स्थान पर जाम छलका कर उत्तपात मचाने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा दिखे बेहद सख्त

सार्वजनिक स्थान पर जाम छलका कर उत्तपात मचाने वालों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा दिखे  बेहद सख्त  सार्वजनिक स्थानों पर, शराब ठेकों के बाहर, सड़क किनारे, वाहनों में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस ने की कार्यवाही। पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए किये चालान, दी सख्त हिदायत सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु दिए निदेशों के क्रम में आज दिनाँक 22/12/2024 को ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा  व्यापक स्तर पर चेकिंग आभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 162 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कई 154 वाहन चालकों का एमवी एक्ट में चालान किया गया, 03 वाहनों को सीज किया गया, 04 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई और 23 लोगों के कोर्ट के चालान किए गए।  शराबियों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form