उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा स्कूल में लगायी गई जागरुकता पाठशाला

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा स्कूल में लगायी गई जागरुकता पाठशाला साइबर, नशा और अन्य विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में दी जानकारियां   श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार उ0नि0 दीपक जोशी चौकी प्रभारी प्रतापपुर थाना नानकमत्ता ने आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, प्रतापपुर में नशामुक्त जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों, दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले, गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस सूचना तत्काल पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 मे दें इसके अतिरिक्त उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर/महिला अपराध, मानव तस्करी, तीन नये कानूनों तथा उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form