एसएसपी नैनीताल ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेजबानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात फोर्स को किया ब्रीफ

 Prahlad Meena IPS 

सभी को सतर्कता तथा शालीनता के साथ ड्यूटी करने के दिए निर्देश


      आज दिनाक- 28/01/2025 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेजबानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैनात किये गए पुलिस फोर्स को गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी में ब्रीफ किया गया।


      इस दौरान एसपी सिटी द्वारा पुलिस फोर्स को  यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



      एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रदेश के जनपद में हो रहे नेशनल गेम्स को गर्व की बात बताते हुए उक्त आयोजन में लगे पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:–


👉 सभी पुलिसकर्मी खेल आयोजन के दौरान शालीनता बनाए रखें, 

अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में अपने प्रभारी अधिकारी से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लें।


👉 ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र तथा ड्यूटी कार्ड अवश्य रखे। 


👉कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही विधिवत चेकिंग/ फ्रिस्किंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए।


👉 निरीक्षकअभिसूचना प्रभावी एंटी सबोटाज चैकिंग करवाएं। पानी के अतिरिक्त अन्य किसी भी सामग्री को प्रतिबंधित रखा जाय।


👉 खिलाड़ियों के प्रवास हेतु निर्धारित किए गए होटलों में 1-1 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। संबंधित कर्मी टीम मैनेजमेंट से पर्याप्त लायजन रखें और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराएं।


👉खिलाड़ियों के होटल से प्रवेश तथा निकास पर एंट्री की जाएगी। यदि खिलाड़ियों से यदि कोई भी व्यक्ति मिलने जा रहे हैं तो उनका विवरण में लिखा जाय।


👉 महिलाओं की भी डयूटी लगाई गई है, चैकिंग हेतु पॉइंट बनाये गए हैं।


👉 पार्किंग एवम डायवर्जन हेतु की गई व्यवस्था को प्रत्येक दशा में पालन करवाया जाए।


👉 ड्यूटी में किसी भी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो अपने प्रभारी को बताएंगे।


👉 प्रत्येक इंचार्ज द्वारा प्रतिदिन अपने पुलिस बल को ब्रीफ किया जायेगा।

अग्निशमन अधिकारियों को भी सभी अग्निशमन सुरक्षा उपकरणों को चैक करने के निर्देश दिए गए।


👉 जिले में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिगत 03 सुपर जोन, 05 जोन तथा 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। तथा सभी एंटी एग्जिट गेट पर्याप्त मात्रा में स्थापित कर भारी मात्रा में अंतर जनपद तथा जनपदीय पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल तथा पीएसी, आईटीबीपी और बी0डी0एस0 की टीमों सहित एलआईयू के कर्मियों की तैनाती की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form