अपराध गोष्ठी में SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कसे पैंच


  

 किसी को अच्छा कार्य करने पर दी शाबाशी तो किसी को लगाई फटकार 

नशे पर रहा फोकस, नशे के विरुद्ध कार्य न करने पर वाले 06 चौकी प्रभारी सहित 10 कार्मिको को किया लाइन हाजिर

आज 28 जनवरी 2025 को एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने स्टेडियम के सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी  का आयोजन किया। 

      श्री मीणा ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। 

    उनके द्वारा किये कार्यो की मासिक अपराध गोष्ठी में समीक्षा की गई "ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने की दिशा में सभी थाना/चौकी व एसओजी प्रभारी को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

■ नशे के तस्करों की तोड़ें चैन-

      सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि नशे के तस्करों की तस्करी चैन को तोड़ें और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश करें। कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।


■ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें - NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाएं।


■ ANTF की सक्रियता बढ़ाएं-  ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ें। 


■ पुरुस्कृत एवं लाइन हाजिर की कार्यवाही-  SSP ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी NDPS अधिनियम और नशे की तस्करी के खिलाफ अच्छी कार्यवाही करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। परन्तु लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

       इसी क्रम में अच्छा कार्य करने वाले 04 उ0नि0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


    वहीं 06 चौकी प्रभारियों, 02 उ0नि0 सहित  02 कांस्टेबल को बार बार निर्देशित करने पर भी नशे के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।


■ युवाओं को नशे से बचाने के लिए उठाएं कदम-  SSP ने युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    SSP ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी ईमानदारी से कार्य करें ताकि नशे के खिलाफ जनपद में प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। 


■ साइबर फ्रॉड, गृहभेदन व वाहन चोरी पर कार्यवाही- 

   सभी थाना प्रभारियों को साइबर ठगी और वाहन चोरी के मामलों में सक्रियता दिखाने,  क्षेत्र में हुई चोरियों के शीघ्र खुलासे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को धड़पकड़ के निर्देश दिए गए। एवं चोरी किये वाहनों की रिकवरी में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।


■ सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने पर कार्यवाही-

       सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग एवं रेश ड्राइविंग पर अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

    

■ पुलिस कार्यप्रणाली और लंबित विवेचनाओं में सुधार- 

    थाना स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए सर्कल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी। लंबित विवेचनाओं और मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

      कहा कि पुलिसिंग के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, एसएसपी ने कई थाना/चौकी प्रभारियों को फटकार लगाई और 15 दिनों के भीतर सुधार लाने के निर्देश दिए।  

    Uttarakhand Police 

Kumaun Range Uttarakhand Police

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form